भाई-बहन – Maharashtra Board Class 9 Solutions for हिन्दी लोकभारती
AlgebraGeometryScience and TechnologyHindi
लघु उत्तरीय प्रश्न
Solution 1:
प्रस्तुत प्रश्न ‘भाई-बहन’ पाठ से लिया गया है जिसकी रचनाकार सत्यवती मलिक हैं। यहाँ पर भाई-बहन के अनूठे प्रेम को बताया गया है।
सावित्री के भाई नरेंद्र का जन्मदिन आ रहा था इस अवसर पर वह अपने भाई के लिए एक रेशमी कपड़े पर एक सुंदर तितली बना रही थी। तितली को बनाते समय सावित्री अपनी बचपन की मीठी यादों में खो जाती है और अपने भाई के साथ बिताए गए खट्टे-मीठे पलों को याद कर सावित्री आँखों से प्रेमाश्रु झलक उठते हैं।
Solution 2:
प्रस्तुत प्रश्न ‘भाई-बहन’ पाठ से लिया गया है जिसकी रचनाकार सत्यवती मलिक हैं। यहाँ पर निर्मला के अपने छोटे भाई को तंग करने के तरीकों का वर्णन किया गया है?
निर्मला अपने छोटे भाई को अक्सर चिढ़ाया करती थी। वह स्नानघर में नहाते समय उसके कपड़ों को छींटे उड़ाकर गीला कर देती और कमल के चिढ़ने पर गाना गाकर और अधिक तंग करती। वह अपनी चीजों को भी कभी कमल को हाथ न लगाने देती और स्कूल से घर लौटते समय भी वह कमल को पीछे छोड़कर अकेले घर आ जाती थी। बात-बात पर उसे गधा कहकर संबोधित करती।
इस तरह से निर्मला अपने छोटे भाई को चिढ़ाने का कोई मौका हाथ से न जाने देती।
Solution 3:
प्रस्तुत प्रश्न ‘भाई-बहन’ पाठ से लिया गया है जिसकी रचनाकार सत्यवती मलिक हैं। यहाँ पर भाई-बहन के अनूठे प्रेम को बताया गया है।
निर्मला और कमल मुहर्रम का जुलूस देख रहे थे कि सहसा निर्मला को कमल कहीं दिखाई नहीं पड़ता। वह अपने भाई को एक कमरे से दूसरे कमरे, बरामदे और घर के कोने-कोने में ढूँढने लगती है लेकिन कमल का कोई पता नहीं चलता। निर्मला एक पंखविहीन पक्षी की तरह अपने भाई को खोजते फिरने लगती है। रोते-रोते उसकी आँखें सूज गई और उसके चेहरे का रंग सफेद पड़ गया।
इस तरह निर्मला अपने भाई कमल के गुम हो जाने से गहरी निराशा और दुःख में भर गई थी।
Solution 4:
प्रस्तुत प्रश्न ‘भाई-बहन’ पाठ से लिया गया है जिसकी रचनाकार सत्यवती मलिक हैं। यहाँ पर कमल के गुम हो जाने पर उभरी स्थिति का चित्रण किया है।
निर्मला की बदहवास स्थिति को देखकर सावित्री भी पहले तो अनेक कुशंकाओं से घिर जाती है परंतु शीघ्र ही वह समझ जाती है कि उसका पुत्र बड़ा ही डरपोक है वह किसी दुकान पर खड़ा होकर या नौकर के साथ खड़ा होकर जुलूस देख रहा होगा। सावित्री को आश्चर्य तो अपनी बेटी निर्मला के व्यवहार पर होता है कि निर्मला अपने भाई को छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ती थी वही अपने भाई के खो जाने पर इतनी व्याकुल कैसे हो उठी है।
Solution 5:
प्रस्तुत प्रश्न ‘भाई-बहन’ पाठ से लिया गया है जिसकी रचनाकार सत्यवती मलिक हैं। यहाँ पर लेखिका ने छोटी-छोटी बातों पर आपस में लड़ने-झगड़ने वाले भाई-बहन के अनूठे प्यार का वर्णन किया है।
जुलूस समाप्त होने के बाद जब कमल घर लौटता है तो निर्मला उसे अपनी बाहों में कसकर बेतहाशा चूमने लगती है और वह कहाँ चला गया था प्रश्न को बार-बार पूछती है। कमल ने भी अपनी बहन को बताता है कि वह भी निर्मला के न मिलने पर रोने लगा था क्योंकि उसे गुब्बारे खरीदने थे और उसके पास पैसे नहीं थे। यह सुनते ही निर्मला अपने बचाए हुए पैसों से कमल के लिए गुब्बारे और खिलौने खरीदकर ला देती है।
इस तरह कमल के वापस लौटने पर निर्मला एक सच्ची प्रेमपूर्ण बहन के रूप में पेश आई।
भाषा अध्ययन
Solution 1:
टेबिल क्लाथ, भाई-बहन, भीतर-ही-भीतर, नरेंद्र,किंतु
Solution 2:
- मस्तिष्क
- तितली
- जरूर
- जुलूस
Solution 3: