Contents
Click here to get access to the best NCERT Solutions for Class 8 English. Each and every question of NCERT Solutions for Class 8 English It So Happened Chapter 7 The Open Window has been answered with easy to download solutions in PDF format.
The Open Window NCERT Solutions for Class 8 English It So Happened Chapter 7
The Open Window NCERT Text Book Questions and Answers
The Open Window Comprehension check (Page 57) :
Question 1.
Why had Framton Nuttel come to the “rural retreat”?
Answer:
Framton was suffering from some nerve ailment. So, he was advised to have rest in natural surroundings of countryside. His sister also decided to send him to that rural area. That is why he came to the “rural retreat”.
Question 2.
Why had his sister given him letters of introduction to people living there?
Answer:
Framton Nuttel’s sister had stayed in a village four years ago. She had known many people there. That is why she had given him letters of introduction to people living there. She thought that they would help him in his need.
Question 3.
What had happened in the Sappleton family as narrated by the niece ?
Answer:
When Mr. Framton reached the house of Mrs. Sappleton, she was upstairs. In her absence, her niece talked to him. She narrated a tragic tale to him. She told Framton that the husband of her aunt and her two young brothers had gone off for shooting snipes. They were caught in a bog there. Their bodies were never recovered. Their dog was also with them.
The Open Window Comprehension check (Page-60)
Question 1.
What did Mrs. Sappleton say about the open window ?
Answer:
Mrs. Sappleton said that her husband and two brothers had gone out for shooting snipes. They would be coming back home. They always come home directly from shooting through that window. That is why she always kept the window open.
Question 2.
The horror on the girl’s face made Framton swing around his seat. What did he see ?
Answer:
Mrs. Sappleton’s husband and two brothers had returned with spaniel. The girl Vera was horrorstricken to see them. Framton saw three figures walking across the lawn as Vera had told him. It made Framton swing around his seat.
The Open Window Comprehension check (Page-61)
Question 1.
Why did Framton rush out wildly ?
Answer:
Mrs. Sappleton looked out of the window. She saw that her husband and two brothers were coming. She said that they had come at last just in time for tea. They were covered with mud and spaniel followed them. Framton Nuttel got panicked. He thought that they were ghosts. It made him rush out wildly.
Question 2.
What was the girl’s explanation for his lightning exit?
Answer:
Mrs. Sappleton said that Mr. Framton had rushed out speedily as if he had seen a ghost. But the girl explained his lighteing exit by saying that he was afraid of spaniel. She told that once he had remained hiding in a grave for fear of dogs. It happened in a cemetry on the banks of the Ganges.
The Open Window Exercise Questions and Answers
Discuss in small groups :
Question 1.
Is this a mystery story ? Give a reason for your answer.
Answer:
This is certainly a mystery story. Mrs. Sappleton’s husband and brothers had gone out shooting. The niece of Mrs. Sappleton Vera turned the story that they were dead. Their bodies were never recovered. Framton Nuttle was horrified by Vera’s explanation. So, when he saw them returning but he thought that they were ghosts.
Question 2.
You are familiar with the ‘irony of the situation in a story. (Remember The Cop and the Anthem in Class VII Supplementary Reader!) Which situations in ‘The Open Window’ are good examples of the use of irony ?
Answer:
Irony is an expression of one’s saying the direct opposite of what one is thinking. Irony is a significant part of most of the stories. In the story “The Open Window’ to keep the window open for the arrival of the dead persons who were stuck in the mud is an example of irony in this story.
Question 3.
Which phrases/sentences in the text do you find difficult to understand ? Select a few and guess the meaning of each. Rewrite a simple paraphrase of each.
Answer:
I think the following phrases/sentences are difficult to understand :
- ‘Suggest masculine habitation. It means the room belonged to a man.
- My aunt will be down presently’. It means she will come downstairs.
- ‘Without unduly discounting the aunt: It means to think the aunt unimportant.
- Whirl of apologies : It means apologies in quick succession
- Rattled on : It means continued.
- Romance at short notice : It means finding occasion for fun and enjoyment, wherever possible.
The Open Window Introduction
Framton Nuttel was suffering from nerve ailment. He retires to a “rural retreat” for cure, and calls on a family friend. The lady being busy upstairs, her young niece refers to a family mishap when her aunt’s husband and two brothers went for hunting but never returned. Mrs. Sappleton confirms her niece’s story. Framton sees Mrs. Sap
appleton’s husband and borthers coming through windows. Framton fearing that he had seen ghosts, had a hasty retreat. The niece had a knack for explaining an uncanny coincidence.
The Open Window Word Notes
The Open Window Complete Hindi Translation
Part-I
Framton Nuttel . …… window. (Page 55)
- फ्रेमटन नटल को मानसिक परेशानी है।
- वह इलाज के लिए गाँव जाता है और एक पारिवारिक मित्र से मिलता है।
- महिला ऊपर की मंजिल में व्यस्त होने से, उसकी भतीजी एक परिवार की दुर्घटना के बारे में बताती है जिसका मुख्य केन्द्र खुली हुई खिड़की होता है।
1. My aunt .. ………… undergoing. (Page 55)
“मि. नटल, मेरी आँटी अभी आने वाली है,” एक 15 वर्षीया आत्म-संयमी युवा महिला ने कहा। “इस बीच आप मेरे साथ ही समय बिताने का (बैठने का) प्रयास कीजिए।” फ्रेमटन नटल ने कुछ ऐसा कहने का प्रयास किया जिससे आँटी जो आने वाली थी, बुरा न माने और उसकी भतीजी की भी उस समय उचित प्रशंसा हो जाए। निजी तौर पर उसके मन में पहले से ही संदेह उत्पन्न हो गया था कि क्या उसकी यह पूर्णतया अजनबी लोगों के साथ लगातार औपचारिक भेंट उसके मानसिक उपचार के लिए अधिक सहायक सिद्ध होगी, जिसकी उससे सहन करने की आशा की जाती थी।
2. “I know how ………… ……………… quite nice.” (Page 55)
“मैं जानती हूँ यह कैसा (अनुभव) होगा,” उसकी बहन ने कहा था जब वह इस ग्रामीण एकांतवास की ओर जाने की तैयारी कर रहा था; “तुम वहाँ अपने आप को दबा दोगे और एक भी जीवित आत्मा से बात नहीं कर सकोगे। तुम्हारे स्नायु तंत्र अत्यन्त उदास तथा निरुत्साहित अनुभव करेंगे। मैं तुम्हें उन सभी लोगों के परिचय पत्र दूंगी जिन्हें मैं वहाँ जानती हूँ। जहाँ तक मुझे स्मरण है, उनमें से कुछ लोग बहुत बढ़िया थे।”
3. Framton ……. ………… communion. (Page 56)
मटन चकित था कि क्या श्रीमती सैप्पलटन, उनमें से एक महिला, एक बढ़िया क्षेत्र में रहती थी। “क्या आप यहाँ के बहुत से लोगों की जानते हो?” भतीजी ने जब यह अनुमान लगाया कि मि. नटल काफी समय से मौन बैठे हैं, तो उसने पूछा।
4. Hardly a …. ……….. young lady. (Page 56)
“मश्किल से किसी को,” फ्रेमटन बोला। “मेरी बहन यहाँ चार वर्ष पहले रही है और उसने यहाँ के कुछ लोगों का परिचय पत्र मुझे दिया है।” उसने अन्तिम वक्तव्य भाग्य को कोसते हुए दुःखी मुद्रा में दिया। “तब तुम व्यावहारिक रूप से मेरी आँटी के बारे में कुछ भी नहीं जानते।” उस आत्म-संयमी युवा महिला ने पूछना जारी रखा।
5. “Only her …….. ……………. out of place. (Page 56)
“केवल उसका नाम और पता,” मिलने के लिए आने वाले व्यक्ति ने कहा। वह आश्चर्यचकित हो रहा था कि क्या श्रीमती सैप्पलटन विवाहित थी अथवा विधवा की स्थिति में थी। कमरे की कुछ अव्यक्त अवस्था यह बताती प्रतीत हो रही थी कि वहाँ पुरुषों का रहना भी होता था।
“उनके साथ तीन वर्ष पहले एक दुखांत घटना घटी,” युवा महिला ने कहा, “वह सम्भवतः आपकी बहन के समय की बात होगी।” “उसकी दुःखांत घटना?” फ्रेमटन ने पूछा। क्योंकि इस शान्त ग्रामीण क्षेत्र में दुःखांत घटनाओं का कोई तर्क समझ में नहीं आता।
6. “You may …….. …….. part of it. (Page 56)
“तुम चकित हो सकते हो कि उस खिड़की को अक्टूबर की अपराह्न को हम पूर्णतया क्यों खुली रखते हैं,” भतीजी ने उस फ्रांसीसी शैली की बनी खिड़की की ओर संकेत करते हुए कहा जो घास के बगीचे की ओर खुली हुई थी। “वर्ष के इन दिनों में तो गर्मी रहती है परन्तु क्या इस खिड़की का उस दुःखांत घटना से कोई संबंध है?” “उस खिड़की के पार तीन वर्ष पहले एक दिन उसका (चाची का) पति और उसके दो युवा भाई अपने दिन भर के आखेट हेतु दूर चले गए।
वे कभी वापस नहीं आए। अपने मनचाहे, छुपकर गोली मारने के लिए उपयुक्त स्थान की ओर जाने के लिए शिकारगाह पार करते समय तीनों एक खतरनाक दलदल के टुकड़े में फंस गए। यह वह भयानक नमी युक्त ग्रीष्म ऋतु थी और स्थान जो दूसरे वर्षों में सुरक्षित होते थे, बिना चेतावनी दिए अचानक बैठ गए। उनके शरीर फिर कभी भी नहीं मिल सके। यह इसका एक भयानक अंश था।”
7. Here the … …. that window. (Pages 56 – 57)
यहाँ युवा महिला के स्वर से उसके शांत स्वभाव का चिह्न लुप्त हो गया और मनुष्य की भाँति हकलाने लगी, “बेचारी चाची, सदा यही सोचती है कि वे किसी दिन आ जायेंगे, वे और छोटा, भूरे रंग का स्पेनियल कुत्ता जो उनके साथ ही खो गया था और जैसे वह पहले करते थे वैसे ही उस खिड़की के रास्ते चले आएंगे। यही कारण है कि खिड़की हर सायं तक खुली रखी जाती है।
बेचारी चाची ने मुझे कहा है कि उनका पति अपनी बाजू पर सफेद बरसाती कोट लटकाए और रोनी, उसका सबसे छोटा भाई गाता हुआ कैसे बाहर चले गए थे, “बर्टी, तुम क्यों फंस गए हो?” जैसा कि पहले वह सदा उसे तंग करने के लिए किया करता था। क्योंकि वह कहती थी कि यह उसके सिर पर चढ़ा हुआ है। क्या आपको मालूम है कि कई बार आज जैसी शांत रात में मुझे एक पैशाचिक भावना होती है कि वे सभी खिड़की के रास्ते आएंगे।
Part-II
Mrs. Sappleton ………… his nerves. (Page 58)
- श्रीमती सैप्पलटन अन्ततः नीचे आई और अपनी भतीजी की कहानी का निश्चित रूप से अनुमोदन किया।
- फ्रैमटन अपनी मेज़बान को अपनी बीमारी की प्रकृति के बारे में जानकारी दिलाने का प्रयत्न करता है।
- खली खिड़की के द्वारा वह (ऐसी) चीजें देख सकता है जिससे उसके स्नायु तंत्र बदतर हो जाते हैं।
8. She broke. …. said Framton.(Page 58)
वह काँपते हुए रो पड़ी। फ्रेमटन को थोड़ा आराम मिल गया जब आँटी तेजी से कमरे में आई और देर से आने के लिए क्षमा-याचना की। “मुझे आशा है वीरा ने तुम्हारा जी बहलाया होगा,” उसने कहा। “यह बहुत दिलचस्प लड़की है,” फ्रेमटन ने कहा।
9. “I hope you …. ………….. isn’t it ? (Page 58)
मुझे आशा है तुम उस खुली खिड़की का बुरा नहीं मानोगे,” श्रीमती सैप्पलटन ने शीघ्रता से कहा, “मेरे पति और भाई शिकार से सीधे घर आएँगे, और वे हमेशा इसी रास्ते से आते हैं। आज वे दलदल की ओर जलीय पक्षी के शिकार हेतु बाहर गये हुए हैं, इसलिए वे मेरे साधारण गलीचों को अच्छी तरह अस्त व्यस्त करेंगे। आम पुरुषों की तरह, क्या ऐसा नहीं है?”
10. She rattled …………. anniversary. (Pages 58-59)
वह प्रसन्न मुद्रा में शिकार तथा पक्षियों की कमी और शीत ऋतु में बत्तखों के होने के अधिक अवसर के बारे जल्दी-जल्दी बोलती गई। फ्रेमटन के लिए यह सब भयानक था। उसने निराशापूर्ण परन्तु वात को कम डरावने शीर्षक की ओर मोड़ने का आंशिक रूप से सफल प्रयास किया; वह जानता था कि उसकी मेज़बान उसे अपने ध्यान का केवल एक भाग दे रही थी और उसकी आँखें लगातार उसके पीछे खुली खिड़की और नीचे घास के उद्यान की ओर लगी हुई थीं। यह निश्चित रूप से संयोग की बात थी कि उसे इस दुःखांत वर्षगांठ पर ही उससे भेंट करनी थी।
11. “The doctors …….. …….he continued. (Page 59)
“डॉक्टर मुझे पूर्ण विश्राम करने, मानसिक उत्तेजना न रखने, और ऐसी प्रवृत्ति, जो हिंसात्मक शारीरिक व्यायाम में वृद्धि करती है, से बचने का आदेश (परामश) देने में एकमत हैं,” फ्रेमटन, जो इस सहनीय भ्रांति से जूझ रहा था, उसने घोषणा की कि पूर्ण रूप से अजनबी तथा अनजान परिचित लोग किसी की बीमारी तथा दुर्बलताओं के विस्तृत कारण तथा उपचार के कम से कम वर्णन के भूखे (उत्सुक) होते हैं। “भोजन के संबंध में तो वे इतने अधिक एकमत नहीं होते,” उसने जारी रखते हुए कहा।
12. “No?” said Mrs. ……… the eyes! (Page 59)
“नहीं,” श्रीमती सैप्पलटन ऐसे स्वर में बोली जिसने अन्तिम क्षण में अंगड़ाई का स्थान ले लिया। तब अचानक वह सतर्कतापूर्ण ध्यान मोड़कर प्रसन्नता से चमक उठी परन्तु जो फ्रेमटन कह रहा था उसके लिए नहीं। “अन्ततः वे आ गए हैं,” वह चिल्लाई! “चाय के लिए ठीक समय पर और क्या ऐसा दिखाई नहीं देता कि वे आँखों तक कीचड़ से सने हुए हैं।”
13. Framton shivered ….. direction. (Page 60)
फ्रेमटन हल्का सा कांप गया और भतीजी की ओर मुड़ा और ऐसे देखा, जैसे सहानुभूतिपूर्ण समझ प्रेषित करना चाहता हो। युवा महिला खुली खिड़की की ओर धुंधले भय से घूरकर अपनी आँखों से बाहर देख रही थी। अदृश्य ठण्डे झटके से फ्रमटन अपनी कुर्सी से घूम गया और उसी दिशा में देखने लगा।
14. In the …. ………… you bound ? (Page 60)
गहन संध्या काल में, तीन आकृतियाँ उद्यान पर खिड़की की ओर बढ़ रही थीं, उन सब ने अपनी बाँहों के नीचे बन्दूकें लटकाई हुई थीं और उनमें से एक अधिक बोझ उठाए हुआ था जो कि एक सफेद कोट था जो उसके कंधे पर लटका हुआ था। एक थका हुआ भूरे रंग का स्पेनियल कुत्ता उनकी एड़ियों के निकट चल रहा था। चुपचाप वे घर के निकट आ गए और तव सायंकाल में फटे गले जैसी युवा आवाज गूंजी, “मैंने कहा, बर्टी तुम क्यों फँस (बँध) गए हो?”
Part- III
What else .. coincidence. (Page 60)
- फ्रेमटन तेजी से पीछे हटने के अतिरिक्त और क्या कर सकता है।
- क्या उसने कोई भूत देखा था? .
- भतीजी को एक अस्वाभाविक विचित्र घटना का विस्तार से वर्णन करने में महारत हासिल थी।
15. Framton .. ……. collision. (Page 60)
मटन ने अपनी घड़ी और टोपी पूरी शक्ति के साथ पकड़ी; उसकी सिर के बल सरपट वापिसी पर हॉल का द्वार, बजरी से बनी पटरी और सामने का मुख्य द्वार धुंधले से दिखाई देने लगे। एक साइकिल सवार को जो सड़क के किनारे-किनारे चल रहा था, सम्भावित दुर्घटना से बचने के लिए पास की झाड़ी में भागना पड़ा। .
16. “Here we ……….. …………. seen aghost.” (Page 60)
“हम यहाँ हैं, प्रिय,” सफेद कोट उठाने वाले ने खिड़की के पार अन्दर आकर कहा। “वह कौन था जिसने जब हम ऊपर आ रहे थे तो चिटकनी लगाई (सकपका कर भाग गया)?” “एक अत्यन्त असाधारण आदमी, कोई मि. नटल,” श्रीमती सैप्पलटन ने कहा, “वह केवल अपनी बीमारी के बारे में बोल सकता था और जब तुम आये तो वह बिना विदाई का शब्द बोले अथवा क्षमा माँगे दौड़ गया। कोई सोच सकता है कि उसने भूत-प्रेत देख लिया होगा।”
17. I expect it ………….. ………… speciality.(Page 61)
“मुझे आशा है यह स्पेनियल कुत्ता ही था,” भतीजी ने शांत मुद्रा में कहा, “उसने मुझे बताया था कि वह कुत्तों से बहुत भयभीत है। एक बार वह कब्रिस्तान में गंगा के किनारे आवारा कुत्तों के एक समूह द्वारा घिर गया था, और उसे रात एक नई खुदी कब्र में बितानी पड़ी थी जबकि वे प्राणी (कुत्ते) गुर्राते, दाँत दिखाते और उसके ऊपर झाग गिरा रहे थे। किसी के भी होश उड़ाने के लिए यह काफी है।
The Open Window MCQs Multiple Choice Questions
Question 1.
Which disease did the author suffer from ?
(a) Water foebia
(b) Bad nerves
(c) Tuberculosis
(d) Cholera
Answer:
(b) Bad nerves
Question 2.
What is the name of Mrs. Sappleton’s niece ?
(a) Vedna
(b) Veeranga
(c) Vera
(d) Vegmati
Answer:
(c) Vera
Question 3.
Who gave the author letters of introduction ?
(a) His father
(b) His brother
(c) His sister
(d) His son
Answer:
(c) His sister
Question 4.
What’s name of Sappleton’s youngest brother ?
(a) Rohit
(b) Rudra
(c) Ronnie
(d) Ronak
Answer:
(c) Ronnie
Question 5.
“Bertie, why do you bound ?” Who spoke so ?
(a) Sappleton’s hubby
(b) Sappleton’s sister
(c) Sappleton’s youngest brother
(d) None of the above
Answer:
(c) Sappleton’s youngest brother
Question 6.
What were the men carrying in their hands ?
(a) Guns
(b) Pistols
(c) Googles
(d) Towels
Answer:
(a) Guns
Question 7.
Whose speciality is inventing thrilling stories ?
(a) Sappleton
(b) Vera
(c) Framton
(d) Ronnie
Answer:
(b) Vera
Read More:
- How The Camel Got His Hump Class 8 Questions And Answers
- Children At Work Class 8 Questions And Answers
- The Selfish Giant Class 8 Questions And Answers
- The Treasure Within Class 8 Questions And Answers
- Princess September Class 8 Questions And Answers
- The Fight Class 8 Questions And Answers
- Jalebis Class 8 Questions And Answers
- The Comet 1 Class 8 Questions And Answers
- The Comet 2 Class 8 Questions And Answers