शेखचिल्ली – Maharashtra Board Class 9 Solutions for हिन्दी लोकभारती
AlgebraGeometryScience and TechnologyHindi
लघु उत्तरीय प्रश्न
Solution 1:
‘ख्याली पुलाव पकाना’ तथा ‘मन में हवाई किले बाँधना’ इस संदर्भ में ‘शेखचिल्ली’ की कथा सर्वविदित है। लेखक ने इस कहानी के माध्यम से सरकारी संस्थाओं पर करारा व्यंग्य किया है।
चारों ओर से पैसे आने पर शेखचिल्ली शहर के बीचोबीच संसार में सबसे ऊँची 26 हजार फूट ऊँची एक मीनार बनाएगा। उस मीनार पर बैठकर वह संसार का सबसे ऊँचा आदमी बन जाएगा। हिमालय पर चढ़े तेनसिंह से अपने मीनार पर बैठकर हाथ मिलाएँगा। जब सब लोग उसके स्वागत की तैयारियाँ करेंगे।
Solution 2:
‘ख्याली पुलाव पकाना’ तथा ‘मन में हवाई किले बाँधना’ इस संदर्भ में ‘शेखचिल्ली’ की कथा सर्वविदित है। लेखक ने इस कहानी के माध्यम से सरकारी संस्थाओं पर करारा व्यंग्य किया है।
शेखचिल्ली बीस पैसे पाकर बहुत खुश था। उसने यह योजना बनाई कि उससे वह एक अंडा खरीदेगा। उससे मुर्गा निकलेगा। मुर्गा सुबह बाँग देगा जिससे लोगों की नींद खुलेगी। वह उनसे जगाने के लिए टैक्स लेगा। इससे उसके पास पाँच सौ रूपये आ जाएगे।
Solution 3:
‘ख्याली पुलाव पकाना’ तथा ‘मन में हवाई किले बाँधना’ इस संदर्भ में ‘शेखचिल्ली’ की कथा सर्वविदित है। लेखक ने इस कहानी के माध्यम से सरकारी संस्थाओं पर करारा व्यंग्य किया है।
शेखचिल्ली बीस पैसे पाकर बहुत खुश था। उसने यह योजना बनाई कि उससे वह एक अंडा खरीदेगा। उससे मुर्गा निकलेगा। मुर्गा सुबह बाँग देगा जिससे लोगों की नींद खुलेगी। वह उनसे जगाने के लिए टैक्स लेगा। इससे उसके पास पाँच सौ रूपये आ जाएगे। उससे एक गाय खरीद लेगा। जिसका दूध, छाछ और मक्खन बेचेगा। फिर चारों ओर से पैसे आने पर शेखचिल्ली शहर के बीचोबीच संसार में सबसे ऊँची 26 हजार फूट ऊँची एक मीनार बनाएगा। उस मीनार पर बैठकर वह संसार का सबसे ऊँचा आदमी बन जाएगा। हिमालय पर चढ़े तेनसिंह से अपने मीनार पर बैठकर हाथ मिलाएँगा। जब सब लोग उसके स्वागत की तैयारियाँ करेंगे।
यह कहानी सुनकर लोगों ने शेखचिल्ली को जीनियस कहा तथा उसे भारत सरकार में योजना बनाने के काम में लग जाने की सलाह दी।
हेतुलक्ष्यी प्रश्न
Solution 1:
- सवेरे के पहर मुर्गा कहेगा कुकड़ूकूँ।
- इन बीस पैसों में एक अंडाखरीदूँगा।
- दूध का दाम होगा पचहत्तर पैसे सेर।
- दिनभर में वे हाथी तीनएकड़ जमीन जोत ही लेंगे।
- मुर्गे बिकेंगे पाँच रुपयों के भाव पर।
Solution 2:
- शेखचिल्ली के पास बीस पैसे थे।
- शेखचिल्ली के खरीदे हुए मुर्गे की बाँग से जिसकी नींद खुलेंगी उनपर वह जगाने का टैक्स लगाना चाहता था।
- शेखचिल्ली के खरीदे हुए मुर्गे की बाँग से जिसकी नींद खुलेगी उनपर वह जगाने का टैक्स लगाना चाहता था।
- शेखचिल्ली हिमालय पर चढ़े तेनसिंह से हाथ मिलाएगा।
- शेखचिल्ली को लोगों ने भारत सरकार की योजना बनाने में काम करने योग्य समझा।
भाषा अध्ययन
Solution 1:
Solution 2:
तमाम – सभी
ठाठ – शान
जीनियस – विद्वान, ज्ञानी
मीनार – स्तंभ, लाट
Solution 3:
दूधका – दूध का
जोतही – ज्योत ही
आयेंगे – आएँगे
करनेवाले को आनन्द – करने वालें को आनंद
Solution 4:
Solution 5:
शेखचिल्ली ने जवाब दिया, ”बाजार जा रहा हूँ।”