Click here to get access to the best NCERT Solutions for Class 7 English. Each and every question of NCERT Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 1 Three Questions has been answered with easy to download solutions in PDF format.
Three Questions NCERT Solutions for Class 7 English Honeycomb Chapter 1
Three Questions NCERT Text Book Questions and Answers
Three Questions Comprehension check (Page – 10)
Question 1.
Why did the King want to know answers to three questions ?
Answer:
The King thought that he would never fail if he knew the right answers to the three questions.
Question 2.
Messengers were sent throughout the kingdom
(i) to fetch wisemen
(ii) to find answers to the questions
(iii) to look for the wise hermit
(iv) to announce a reward for those who could answer the questions. Mark your choice.
Answer:
Messengers were sent throughout the kingdom to announce a reward for those who could answer the questions.
Three Questions Comprehension check (Page – 14)
Complete the following sentences by adding the appropriate parts of the sentences given in the box.
1. Many wisemen answered the king’s questions, ………………
2. Someone suggested that there should be a council of wise men
3. Someone else suggested that the king should have a timetable………………
4. The king requested the hermit ………………
5. The king washed and dressed the bearded man’s wound,………………
- but the bleeding would not stop.
- to answer three questions.
- but their answers were so varied that the king was not satisfied.
- and follow it strictly.
- to help the king act at the right time.
Answer:
1. Many wise men answered the kings questions, but their answers were so varied that the king was not satisfied.
2. Someone suggested that there should be a council of wise men to help the king at the right time.
3. Someone else suggested that the king should have a time table and follow it strictly.
4. The king requested the hermit to answer three questions.
5. The king washed and dressed the bearded man’s wound, but the bleeding would not stop.
Three Questions Working with the text (Page-14)
Answer the following questions :
Question 1.
Why was the King advised to go to magicians ?
Answer:
In order to decide the right time to do something, one needs to know the future and that could be done by magicians only. So the king was advised to go to magicians.
Question 2.
In answer to the second question, whose advice did the people say would be important to the King ?
Answer:
To answer the second question, the advice of councillors, or doctors and priests, would be important.
Question 3.
What suggestions were made in answer to the third question ?
Answer:
A few suggestions were made in answer to the third question. The most important thing was suggested to be science, fighting and moreover religious worship.
Question 4.
Did the wise men win the reward ? If not, why not?
Answer:
The wise men did not win the reward as they gave different answers to his questions.
Question 5.
How did the king and the hermit help the wounded man?
Answer:
The King with the help of hermit removed the wounded man’s clothes, washed his wound and covered it with his handkerchief. He redressed it till the blood stopped flowing.
Question 6.
(i) Who was the bearded man ?
(ii) Why did he ask for the King’s foregiveness ?
Answer:
(i) The bearded man was the sworn enemy of the king who had put bearded man’s brother to death. He had taken away all his property, too.
(ii) He had sworn revenge on the king. But the king had saved his life by dressing his wound. The bearded man felt grateful and asked for forgiveness.
Question 7.
The king forgave the bearded man. What did he do to show his forgiveness ?
Answer:
To show his forgiveness, the king promised to send his servants and doctor to look after him. He was happy to have made peace with the enemy. The king also promised to return his property.
Question 8.
What were the hermit’s answers to the three questions? Write each answer separately. Which answer do you like most, and why ?
Answer:
(i) The most important time was when the King was digging the beds for the hermit. The hermit then was the most important man, and the most important business was to help the hermit.
(ii) The most important time was when the king was dressing the man’s wounds. The bearded man was the most important person, and the service given to that man was King’s most important business.
(iii) The most important time is ‘present. The most important person is with when one is at the moment. To do a good deed to the person is the most important business. I feel the third answer is the most appropriate one. If we do the right at the present moment, everything will be ‘all right in future.
Three Questions Working with language (Page – 15)
Question 1.
Match items in List A with their meanings in List B. fainted : lost consciousness
A | B |
(i) wounded | got up from sleep |
(ii) awoke | give back |
(iii) forgive | small patches of ground for plants |
(iv) faithful | severely injured |
(v) pity | pardon |
(vi) beds | loyal |
(vii) return | feel sorry for |
Use any three of the above words in sentences of your own. You may change the form of the word.
A | B |
(i) wounded | severely injured |
(ii) awoke | got up from sleep |
(iii) forgive | pardon |
(iv) faithful | loyal |
(v) pity | feel sorry for |
(vi) beds | small patches of ground for plants |
(vii) return | give back |
Words in sentences :
(i) I took pity on a wounded bird.
(ii) The dog is a faithful animal.
(iii) Please plant the saplings in the beds.
Question 2.
Each of the following sentences has two blanks. Fill in the blanks with appropriate forms of the word given in brackets.
- He has ………………. to help me. Do you think he will remember his ……………. ? (promise)
- He has promised to help me. Do you think he will remember his promise ?
(i) The …………………..said that only fresh evidence would make him change his ………….. (judge)
(ii) I didn’t notice any serious………………. Of opinion among the debaters, although
they …………………..from one another over small points. (differ)
(iii) It’s a fairly simple question to ………….., but will you accept my ………….as final ? (answer)
(iv) It isn’t. ……………….. that ……………………should always be the mother of invention. (necessary)
(v) Hermits are…….. ………… men. How they acquire their …… no one can tell. (wise)
(vi) The committee has ……… ……….. to make Jagdish captain of the team. The …………….. is likely to please everyone. (decide)
(vii) Asking for…………………….. is as noble as willingness to ……..
(forgive)
Answer:
(i) judge, judgement.
(ii) difference, differed
(iii) answer, answer
(iv) necessary, necessity
(v) wise, wisdom
(vi) decided, decision
(vii) foregiveness, forgive
Three Questions Speaking and Writing (Page – 16)
Question 1.
Imagine you are the King. Narrate the incident of your meeting the hermit. Begin like this :
The wise men answered my questions, but I was not satisfied with their answers. One day I decided to go and meet the hermit….
Answer:
The wise men answered my questions, but I was not satisfied with their answer. One day I decided to go and meet the hermit who was known for his wisdom. When I reached his hut, he was digging the earth. He greeted me and kept digging. I put my questions before him but he even kept mum.
He was feeling tired. I took the spade and started digging for him. I repeated my request for answering the questions. Just then a bearded man came there. I had to redress his wound and consoled him. The hermit served him with food and shelter. Before coming back, I repeated my questions to the hermit. At last the sage gave answers to my satisfaction. I have made peace with my enemy by then.
Question 2.
Imagine you are the hermit. Write briefly the incident of your meeting the king. Begin like this :
One day I was digging in my garden. A man in ordinary clothes came to see me. I knew it was the king…
Answer:
One day I was digging in my garden. A man in ordinary clothes came to see me. I knew it was the King, but kept digging. I worked hard and got tired. He put three questions before me to answer, but I kept mum. He asked me to give my spade and he started digging.
Just then I saw a bearded man coming and made the king turn around. I with the help of king dressed the wounded bearded man and took him in the hut. I served him with food and he slept. The king repeated his questions. Only then I gave the answers to his satisfaction. He regarded me with a bow head and went to his capital.
Three Questions Introduction
Once a king wanted to know the answers to three questions. He thought that he would never fail if he knew three such questions’ awswers. How he got the answers is the basic theme of Leo Tolstoy’s story “Three Questions. The answers to the questions ennoble the king and he knew what the life sought him for doing the noble work for his subjects.
Three Questions Word Notes
Three Questions Complete Hindi Translation
Part-I
A king has ……….. ………….wants? (Page 7)
एक राजा के पास तीन प्रश्न हैं और वह उनके उत्तर जानने को उत्सुक है। वे प्रश्न क्या हैं? क्या राजा को वह सब कुछ प्राप्त होता है जो वह चाहता है?
1. The thought…. ……………..differently. (Page 7)
किसी राजा को यह विचार आया कि वह कभी असफल नहीं होगा। यदि उसे तीन बातों के बारे में जानकारी होगी। वे तीन बातें थीं: किसी कार्य को शुरू करने का सही समय क्या है? किन लोगों को उसे सुनना चाहिए? कौन-सा कार्य करना उसके लिए अति महत्त्वपूर्ण है? अतः राजा ने अपने संदेशवाहकों को राज्य भर में भेजा और एलान करवा दिया कि जो व्यक्ति इन तीन प्रश्नों के उत्तर देगा उसे भारी धन दिया जाएगा। अनेक बुद्धिमान व्यक्ति राजा के पास आये, परंतु उन्होंने सभी प्रश्नों के उत्तर अलग ढंग से दिये।
2. In reply …… …….. every action. (Pages 7-8)
पहले प्रश्न के उत्तर में, कुछ ने कहा कि राजा को एक समय सारिणी तैयार करनी चाहिए, और तब उसका सख्ती से पालन करना चाहिए। केवल इसी तरीके से, उन्होंने कहा, कि वह सभी कार्य सही समय पर कर पायेंगे। कुछ अन्यों ने कहा कि पहले से ही यह निर्णय कर लेना असंभव था कि किसी कार्य को करने के लिए सही समय कौन सा होना चाहिए। राजा को अपने चारों ओर की स्थिति पर ध्यान देना होगा, मूर्खता भरे विलासी कार्यों से बचना होगा, और वह सदा उसी कार्य को करे जो उस समय आवश्यक हो। अन्य लोगों ने कहा कि राजा को बुद्धिमान लोगों की एक समिति की जरूरत है जो उसे सही समय पर कार्य करने में सहायता दें। इसका कारण यह था कि कोई एक व्यक्ति दूसरे लोगों की सहायता के बिना किसी भी कार्य को करने का सही समय तय नहीं कर सकता।
3. By then …………………….. religious worship. (Page 8)
पर अन्य व्यक्ति बोले कि कुछ कार्य बेहद जरूरी भी हो सकते हैं। ये कार्य समिति के निर्णय की प्रतीक्षा नहीं कर सकते। किसी भी कार्य को करने के लिए सही समय का निर्णय लेने के लिए यह आवश्यक है कि भविष्य की जानकारी हो। और ऐसा केवल जादूगर ही कर सकते हैं। इस कारण, राजा को जादूगरों के पास जाना होगा। दूसरे प्रश्न के उत्तर में कुछेक ने बताया कि राजा के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण लोग उसके सभासद हैं; अन्य ने बताया कि पुजारी हैं। कुछ ने डॉक्टरों को चुना। और अन्य लोगों ने कहा कि सैनिक ही उसके लिए बेहद जरूरी व्यक्ति हैं। तीसरे प्रश्न के उत्तर में कुछ ने विज्ञान को कहा। अन्य ने युद्ध लड़ने को चुना तथा कुछ अन्य ने धार्मिक पूजापाठ को महत्त्वपूर्ण बताया।
4. As the.. …heavily. (Pages 8-9)
चूंकि सभी प्रश्नों के उत्तर इतने अधिक अलग थे, राजा को संतुष्टि प्राप्त नहीं हुई और उसने कोई भी पुरस्कार नहीं दिया। इसके अतिरिक्त, उसने एक संन्यासी के पास सलाह के लिए जाने का निर्णय लिया। वह संन्यासी अपनी बुद्धिमत्ता के लिए दूर-दूर तक जाना जाता था।
वह संन्यासी जंगल में रहता था और उससे बाहर कभी नहीं आता था। वह केवल आम लोगों से मिलता था। इसी कारण राजा ने आम वस्त्र पहने। उस संन्यासी की झोंपड़ी पर पहुंचने से पहले ही राजा ने अपना घोड़ा अंगरक्षक के पास छोड़ दिया, और अकेला ही पैदल झोंपड़ी के निकट गया। जब राजा संन्यासी की झोंपड़ी के पास पहुंचा तो उसने संन्यासी को झोंपड़ी के सामने की भूमि को खोदते हुए पाया। उसने राजा का सत्कार किया और अपनी खुदाई जारी रखी। संन्यासी काफी बूढ़ा और कमजोर था, और कार्य करते समय वह हाँफने लगा था।
5. The king. ……….. ………….. ground. (Page 9)
राजा संन्यासी के पास गया और बोला, “हे बुद्धिमान संन्यासी, मैं आपके पास आया हूँ ताकि आप मेरे तीन प्रश्नों के उत्तर दे सकें: मैं कैसे पता लगाऊँ कि सही कार्य करने का सही समय कौन-सा है? किन व्यक्तियों की मुझे सबसे अधिक जरूरत है? और कौन से कार्य सबसे महत्त्वपूर्ण हैं?” संन्यासी ने राजा को सुना, परंतु कुछ न बोला। वह खुदाई करता रहा। “आप थक गये हैं,” राजा बोला, “मुझे फावड़ा दीजिए और अपने स्थान पर मुझे कार्य करने दें।” “धन्यवाद”, संन्यासी ने कहा, और राजा को अपना फावड़ा दे दिया। तब वह भूमि पर ही बैठ गया।
6. When the ….. ….the hermit. (Page 10)
जब राजा ने दो क्यारियाँ खोद दी, तो उसने कार्य रोका और अपने प्रश्नों को दोहराया। संन्यासी ने कोई उत्तर नहीं दिया, परंतु खड़ा हो गया, फावड़े के लिए अपने हाथ फैलाये, और बोला, “अब आप आराम कीजिए, और मुझे कार्य करने दीजिए।”परंतु राजा ने फावड़ा नहीं दिया और उसने खुदाई जारी रखी। एक घंटा बीता, तब दूसरा घंटा भी बीत गया। सूर्य पेड़ों के पीछे अस्त हो गया, और अंत में राजा ने फावड़ा जमीन पर अटका दिया और बोला, “हे बुद्धिमान व्यक्ति, मैं आपके पास अपने प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आया था। यदि आप मुझे उत्तर नहीं दे सकते, तो कह दीजिए और मैं घर लौट जाऊंगा।” “देखो कोई व्यक्ति दौड़ा चला आ रहा है,” संन्यासी ने कहा।
Part -II
1. The king ……..stopped. (Pages 10-11)
राजा पीछे मुड़ा तथा उसने एक दाढ़ी वाले व्यक्ति को दौड़कर उनकी ओर आते हुए देखा। अपने हाथों से उसने अपने पेट को दबा रखा था जिससे खून बह रहा था। जब वह राजा के पास पहुँचा तो बेहोश होकर भूमि पर गिर गया। राजा तथा संन्यासी ने उस व्यक्ति के कपड़ों को उतारा तथा उसके पेट में एक बड़ा-सा घाव देखा। राजा ने उस घाव को धोकर साफ किया तथा उस पर अपना रूमाल रख दिया, पर खून बहना बंद नहीं हुआ। राजा ने घाव पर पुनः पट्टी बांधी, और अंत में खून बहना थम गया।
2. The man ….. ……….bed was. (Page 11)
उस व्यक्ति ने अब बेहतर महसूस किया तथा उसने कुछ पीने के लिए मांगा। राजा ने उसे ताजा पानी लाकर दे दिया। इस समय तक सूर्य अस्त हो चुका था तथा हवा ठण्डी हो गई थी। राजा संन्यासी की मदद से उस घायल व्यक्ति को झोंपड़ी में ले गया तथा उसे चारपाई पर लिटा दिया। उस व्यक्ति ने आँखें बंद कर ली तथा चुपचाप लेटा रहा। राजा भी जो अपनी पदयात्रा तथा काम के कारण थक गया था, फर्श पर लेट गया तथा रात भर सोता रहा। जब वह जागा तो कुछ मिनट बाद ही उसे याद आया कि वह कहाँ था तथा पलंग पर लेटा वह दाढ़ी वाला अजनबी व्यक्ति कौन था।
3. “Forgive …………forgive me!” (Page 12)
“मुझे क्षमा कीजिए,” उर दाढ़ी वाले व्यक्ति ने कमजोर आवाज में कहा, जब उसने देखा कि राजा भी जाग गया था। मैं तुम्हें नहीं जानता और तुम्हें क्षमा करने का कोई कारण भी नहीं है,” राजा बोला। “आप मुझे नहीं जानते पर मैं आपको जानता हूँ। मैं आपका वही दुश्मन हूँ जिसने आपसे बदला लेने की कसम खा रखी थी, क्योंकि आपने मेरे भाई को मृत्यु दण्ड दिया था और मेरी सम्पत्ति हड़प ली थी। मैं जानता था कि आप अकेले ही उस संन्यासी के पास गए हैं और मैंने आपके घर लौटते समय रास्ते में आपकी हत्या कर देने का इरादा किया था। पर दिन बीत गया और आप नहीं लौटे।
इसीलिए मैं अपने छिपने के स्थान से बाहर निकला और मेरी मुठभेड़ आप के अंगरक्षकों से हो गयी जिन्होंने मुझे पहचाना और मुझे घायल कर दिया। मैं उनसे बच निकला पर यदि आपने मेरे घावों की मरहम पट्टी न की होती तो मैं मर गया होता। मैंने आपकी जान लेने की इच्छा की थी और आपने मुझे जीवनदान दिया। अब यदि मैं जीवित रहता हूँ और यदि आपकी इच्छा हो तो मैं आपके स्वाभिभक्त सेवक की तरह आपकी सेवा करूंगा तथा अपने बेटों को भी यही आदेश दूंगा। मुझे क्षमा कीजिए।”
4. The king….. ……………. wise man.” (Page 12)
राजा को बहुत खुशी हुई कि उसने अपने दुश्मन से इतनी आसानी से दोस्ती कर ली थी, जिसे उसने अपना हितैषी बना लिया था। उसने न केवल उसे मुआफ किया परन्तु यह भी कहा कि मैं अपने सेवकों को तुम्हारे पास भेजूंगा व अपने डॉक्टर को भी तुम्हारी देखभाल करने का निर्देश दे दूंगा, और राजा ने उस व्यक्ति को उसकी सम्पत्ति भी लौटाने का वचन दिया।
घायल व्यक्ति को छोड़कर, राजा झोंपड़ी से बाहर आया और संन्यासी को चारों ओर देखा। जाने से पहले वह एक बार अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करना चाहता था। संन्यासी अपने घुटने के बल बैठकर उन क्यारियों में बीज डाल रहा था, जिन्हें उसने पिछले दिन खोदा था। राजा उनके पास पहुंचा और बोला, “हे बुद्धिमान व्यक्ति, अब अंतिम बार मैं आपसे अपने प्रश्नों के उत्तर माँग रहा हूँ।”
5. “You have ……… you mean ?” (Page 13)
“तुम्हें उत्तर दिया जा चुका है।” संन्यासी बोला, जो अभी भी भूमि पर झुका हुआ था और अपने सामने खड़े राजा की ओर सिर उठाकर देख रहा था। “मुझे उत्तर किस प्रकार मिला? आपके कहने का क्या अर्थ है?”
6. Do you …….. ………………. business. (Page 13)
“क्या आप नहीं देखते?” संन्यासी ने उत्तर दिया। “यदि कल आपने मेरी कमजोरी पर दया न करके मेरी क्यारियाँ नहीं खोदी होतीं, तो आप वापिस लौट गये होते। तब तो, उस व्यक्ति ने आप पर आक्रमण कर दिया होता और आप यही कामना करते रहते ‘काश मैं तुम्हारे पास ठहर गया होता’। इसलिए. सबसे महत्त्वपूर्ण समय वह था जब आप क्यारियाँ खोद रहे थे। और मैं सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति था, तथा मेरी मदद करना ही आपका सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण काम था। इसके पश्चात् जब वह व्यक्ति हमारी ओर भाग कर आया तो सबसे महत्त्वपूर्ण समय वह था जब आप उसकी देखभाल कर रहे थे, क्योंकि यदि आपने उसके घाव की मरहम-पट्टी न की होगी तो वह आपसे शांति वार्ता किए बिना ही मर गया होता। अतः वह सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति था, तथा आपने उसकी जो सेवा की वही आपके लिए सबके अधिक महत्त्वपूर्ण काम था।
7. “Remember…. ….purpose alone.”(Page 13)
“याद रखो, केवल एक ही समय सबके महत्त्वपूर्ण होता है और वह समय है ‘वर्तमान’। यही सबके अधिक महत्वपूर्ण समय है क्योंकि इस समय के दौरान ही हमारे पास कुछ कर पाने की शक्ति होती है।” “सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति वह होता है जिसके साथ एक निश्चित समय पर होते हैं, क्योंकि कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होने वाला है और हमें किसी दूसरे व्यक्ति से भेंट भी हो पायेगी या नहीं। सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण कार्य है उस व्यक्ति की भलाई करना, क्योंकि हमें उसी कार्य के लिए संसार में भेजा गया है।”
Read More
- Three Questions Class 7 Questions And Answers
- A Gift of Chappals Class 7 Questions And Answers
- Gopal and the Hilsa-Fish Class 7 Questions And Answers
- The Ashes that Made Trees Bloom Class 7 Questions And Answers
- Quality Class 7 Questions And Answers
- Expert Detectives Class 7 Questions And Answers
- The Invention of Vita Wonk Class 7 Questions And Answers
- Fire: Friend and Foe Class 7 Questions And Answers
- A Bicycle in Good Repair Class 7 Questions And Answers
- The Story of Cricket Class 7 Questions And Answers